डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट: अखिल भारतीय किसान सभा ने डोईवाला गन्ना मिल अधिशासी निदेशक के माध्यम से गन्ने का रेट व अन्य मांगों को लेकर गन्ना मंत्री को ज्ञापन भेजा। आज क्षेत्र के किसान सूबह 11 बजे डोईवाला गन्ना सोसाइटी में एकत्र हुए जहां से अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह के नेतृत्व में किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अधिशासी निदेश के माध्यम से गन्ना मंत्री को ज्ञापन भेजकर मांग की कि गत तीन चार वर्षो से प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने के रेट में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई।
जबकि खाद्य वस्तुओं सहित ज़रूरत की सभी चीजों खाद, बीज एवं कृषि में उपयोग होने वाले कीटनाशक आदि दवाईयों के दामो में बेतहाशा वृद्धि के कारण फसलों का लागत मूल्य भी बहुत अधिक बढ़ गया जिससे किसानों को आर्थिक हानि का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों ने सरकार से आगामी पराई सत्र हेतु गन्ने का भाव कम से कम 500/= ₹ प्रति कुंतल किये जाने की मांग की। मांग की क़ि गन्ने का भुगतान प्रत्येक 14 दिन के अंतराल से किया जाये।
इसके अलावा गन्ना तौल के लिए ट्रैक्टर ट्रोली व बुग्गी की गिनती का कोई भी मानक न रखते हुए पूर्व की भांति पहली व्यवस्था को बहाल किया जाये ताकि जो भी ट्रैक्टर ट्रोली अथवा बुग्गी मिल में गन्ना लेकर आये वह बिना रुकावट तोली जा सके।
किसानों ने मिल प्रबंधन से मांग की कि गन्ना किसानों की सुविधा हेतु एक आराम ग्रह एवं शौचालय की व्यवस्था के साथ साथ मिल से निकलने वाली खोई हवा में न उड़े मिल द्वारा इसकी उचित व्यवस्था की जानी चाहिए। परन्तु इस मांग पर अधिशासी निदेशक की ओर से कोई ठोस आश्वासन न मिलने के कारण किसानों ने नाराजगी का इज़हार करते हुए मिल प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी।
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से किसान सभा के जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह, याक़ूब अली, हाजी अमीर हसन, बलबीर सिंह, कमल अरोड़ा, ज़ाहिद अंजुम, पूरण सिंह, अनूप पाल, इस्लामुद्दीन, हरजीत सिंह, मु०हनीफ, प्रियांशु सक्सेना, सलीम अहमद, करेशन सिंह, जगजीत सिंह, मो असलम, रोशन लाल, राशिद अली, नरेन्द्र सिंह, उस्मान अली आदि किसान उपस्थित थे।