अल्मोड़ा से दीपक जोशी की रिपोर्ट: कल शुक्रवार को डीडीएमओ द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि सोनार गांव के पास कोसी नदी में एक व्यक्ति डूब गया है। सूचना प्राप्त होते ही SDRF रेस्क्यू टीम HC बहादुर सिंह बजेठा मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंची व सर्चिंग कार्य आरम्भ किया। रात्रि हो जाने के कारण सर्चिंग कार्य रोकना पड़ा। आज प्रातः पुनः सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया, गहन सर्चिंग के उपरान्त सुनार नदी से मृतक किशन सिंह s/o गोपाल सिंह उम्र 32 वर्ष R/o सोनार गांव अल्मोड़ा का शव बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।