ब्यूरो रिपोर्ट: एक ओर जहां देश दुनिया में कोरोन वायरस वैश्विक महामारी की संभावित तीसरी लहर को लेकर सभी प्रकार के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। अभी भी कोरोनावायरस खत्म नहीं हुआ है जिसके चलते तमाम कोशिश की जा रही है। कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए लगभग तैयारियां पूरी की जा रही है।
ऐसे में कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन मास्क सैनिटाइजेशन की बात की जा रही है। पर उत्तराखंड में शायद भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्रियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्रियों को कोविड-19 नहीं दिख रहा है, और इसका जीता जागता उदाहरण आप खुद ही देख सकते हैं।
भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्रव्रानंद अपने मुंह के बजाए पैरों में मास्क लगाए बैठे हुए हैं आप इस तस्वीर में स्पष्ट तौर पर देख सकते हैं कि किस प्रकार से यह मंत्री मास्क का उल्लंघन कर रहे हैं और कोरोना को दावत दे रहे हैं।
आपको बता दें कि इस दौरान मंत्री स्वामी यतीश्रव्रानंद के सामने कैबिनेट मंत्री चुफाल सिंह भी मौजूद है। अब आप शायद मास्क कहां पर लगाया जाता है यह आप स्पष्ट तौर पर देख सकते हैं।