ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून :वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड की सियासत गरमा गई है। 2022 को लेकर भाजपा ने भी चुनावी रणनीति बना ली है। कांग्रेस भी सरकार की नीतियों को लेकर सड़कों पर उतर गई है।
वहीं आप प्रवक्ता के बयान पर जमकर विरोध किया जा रहा है। उत्तराखंड की जनता के लिए अपमानित शब्द कहने वाली आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया इन दिनों प्रदेश की जनता और राजनीतिक दलों की किरकिरी बन गई हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हुए प्रवक्ता के बयान से इन दिनों चर्चाओं का बाजार गरम है, उमा सिसोदिया ने उत्तराखंड की जनता की तुलना घोर अपमानित शब्दों से कर डाली। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
हालांकि विरोध के बाद आप की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने अपने इस कृत्य पर माफी भी मांग ली है। उन्होंने कहा कि वह उत्तराखंड की जनता का कभी अपमान नहीं कर सकती हैं। पलटवार करते हुए कहा कि जब से वह आम आदमी पार्टी प्रदेश में आई है, तब से कांग्रेस और बीजेपी बौखला गई है। बीजेपी-कांग्रेस से नेता जिस तरह से उनके बारे में बयानबाजी कर रहे हैं वह वाकई शर्मनाक है।