लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: लालकुआ कोतवाली पुलिस ने हल्दुचौड में हुई चेन स्नेचिंग की घटना की गुत्थी सुलझा ली है लालकुआ पुलिस ने चेन स्नेचिंग की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इस अपराध को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों के कब्जे से लूटी गई चेन और एक बाइक बरामद की हैं।
दरअसल बीते दिनों हल्दुचौड क्षेत्र के सिंगल फार्म क्षेत्र में बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग कि एक वारदात हुई थीं जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी के निर्देश पर पुलिस टीमें का गठन किया गया जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पीआईपी गेट के पास से तीन अभियुक्तों को एक मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया है।
टीम ने तलाशी के दौरान तीनों आरोपियों के कब्जे से लूटी गई चेन बरामद की हैं पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो में वारदातों में लूटी गई चेन को बेचने जा रहे थे क्षेत्र का कोई भी सुनार इसलिए बाहर जा रहे थे वहीं पुलिस की पूछताछ में तीनों आरोपियों के नाम गुड्डू पासवान पुत्र मोहन पासवान निवासी लाल कुआं वही विष्णु प्रसाद पासवान पुत्र राकेश व अनूप कुमार पुत्र नारायण कुमार निवासी थाना आनंदपुर किच्छा बताया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह ने बताया कि तीनों अभियुक्तों को लालकुआं के वीआईपी गेट के समीप पुलिस टीम ने पकड़ा है जिनके खिलाफ 392,411, 379,411, 420 468,471 तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपियों को अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं जिसके तहत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि पकड़े गए सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।