उपजिलाधिकारी बड़कोट के द्वारा बाजार में चैकिंग अभियान चलाया गया जिस में भोजनालय व् मिष्ठान भण्डार की दूकानों का निरीक्षण किया गया सभी दुकान दारो को सफाई और सुद्ध खाद्य पदार्थ उपलभद हो इसके प्रति जागरूक किया गया कुछ दुकानों में साफ सफाई ना होने के कारण चेतावनी दी गयी ऐसा ना होने पर अगली बार चालान किया जायेगा।