डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट:– भोगपुर का महादेव खाला एक बार फिर से बरसात के सीजन में ग्रामीणों के लिए नासूर बन गया हैं। ग्राम सभा बागी, से निकलने वाला महादेव खाला भोगपुर, सारंगधर वाला, तेलपुरा होते हुए नागाघेर रानी पोखरी पहुंचता हैं।
बरसात के दिनों में यह नाला बाढ़ का रूप लेता है।
हर साल बरसात के दिनों में यह खाला नाले के रूप में लोगों के घरों और खेतों को भारी नुकसान पहुंचा ता हैं।
क्षेत्र के ग्रामीणों ने कई बार शासन प्रशासन को लिखित में शिकायत की ओर महादेव खाले से होने वाले नुकसान से बचाने की मांग की लेकिन आज तक कोई मदद नहीं मिली और ना ही नाले का ट्रीटमेंट हुआ।
पिछले दो दिन से क्षेत्र में ही रही बारिश के कारण एक बार फिर महादेव खाले में पानी आने से लोगों की मुसीबत बढ़ गई हैं। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि अगर शासन प्रशासन ने शीघ्र महादेव खाले में सुरक्षा के उपाय नहीं किए तो मजबूर होकर ग्रामीणों को आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।