देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर सामने आई है जहां उत्तराखंड में कोरोना के 500 दिन पूरे हो चुके हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि देश और दुनिया में कोरोनावायरस महामारी के आतंक ने लोगों का जनजीवन प्रभावित किया है। इस महामारी के चलते ही राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया, ताकि कोरोना पर काफी हद तक काबू पाया जा सके। ऐसा हुआ भी अब राज्यों में काफी हद तक कोरोनावायरस पर काबू पा लिया गया है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना के 500 दिन पूरे हो गए हैं। उत्तराखंड के लिए 500 दिन दुखदायी रहे हैं। अब तक उत्तराखंड में (3,41000) 3 लाख 41 हज़ार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। बता दें कि अब तक 96% लोग कोविड-19 को मात दे चुके हैं। अब तक राज्य में 2.15% लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 500 दिन में अब तक 7350 लोगो की कोरोना से मृत्यु हुई है।