देहरादून: उत्तराखंड से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है आपको बता दें कि सीएम धामी ने इसके लिए धनराशि भी स्वीकृत कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के तीन निर्माण कार्यों के लिए 1 करोड़ 50 लाख, घनसाली विधानसभा क्षेत्र के दो कार्यों के लिए 1 करोड़ 10 लाख, सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के तीन निर्माण कार्यों के लिए 2 करोड़ 52 लाख, हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के चार निर्माण कार्यों के लिए 1 करोड़ 18 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री घोषणा के क्रियान्वयन के लिए चिकित्सा विभाग के अन्तर्गत समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ के ऐसे कार्मिक (नियिमत/ संविदा/आउटसोर्स इत्यादि), जो कोविड- 19 की रोकथाम आदि में
कार्य कर रहे हैं, को 3000 हजार रुपए प्रतिमाह की दर से प्रोत्साहन राशि की स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही कोरोना अस्पतालों में ड्यूटी कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को 11,000 रुपए व सम्मान पत्र की स्वीकृति प्रदान की है।
साथ ही मुख्यमंत्री घोषणा “आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों इत्यादि को 2000 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि 5 माह तक प्रदान करने की वित्तीय स्वीकृति प्रदान
की है।