रिपोर्ट मुकेश कुमार: हल्दूचौड़ में हुई चेन स्नेचिंग की घटना बाइक सवार झपट मारो ने वृद्ध महिला के गले से खींची चेन, भरी दुपहरी हुई चेन स्नेचिंग की घटना से क्षेत्र वासियों में भय एवं आक्रोश, हल्दूचौड़ के सिंघल फार्म की बताई जा रही है घटना ग्राम प्रधान रुकमणी पहुंची मौके पर।
लालकुआ कोतवाली निकटवर्ती क्षेत्र के हल्दुचौड इलाके के सिघंल फार्म में एक चेन स्नैचिंग का मामला सामने आया है जहां पैदल जा रही एक बुजुर्ग महिला के साथ दो बाइक सवार बदमाश ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है.
घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें कुछ बदमाश स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं स्नैचिंग को अंजाम देते समय महिला अकेली थी जिसे आरोपी घटना स्थल से भाग निकले वही लालकुआ कोतवाली क्षेत्र में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है।
वही पिड़ित महिला पार्वती देवी निवासी दुम्का बंगर बच्ची धर्मा कि बताई जा रही है घटना आज दोपहर 2 बजे है वही महिला ने हल्दुचौड चौकी में तहरीर दे दी है जिसके बाद से पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है।