भाजपा आलाकमान ने फिर चौंकाया, भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नए मुख्यमंत्री
अहमदाबाद। गुजरात को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। गुजरात के घाटलोडिया से बीजेपी विधायक भूपेंद्र पटेल को विधायक दल की बैठक में नेता चुना गया है यानी अब भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए सीएम होंगे। गांधीनगर में आज (रविवार को) 3 बजे बीजेपी (BJP) की विधायक दल की बैठक हुई। गांधीनगर स्थित कमलम कार्यालय में बीजेपी के तमाम विधायक पहुंचे। दफ्तर में गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, कार्यकारी सीएम विजय रुपाणी, डिप्टी सीएम नितिन पटेल, केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद जोशी ओर तरुण चुग भी मौजूद रहे।
अब गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल होंगे, वे शाम 6 बजे राज्यपाल से मुलाकात करने जाएंगे।
जानिए कौन हैं भूपेंद्र पटेल
भूपेंद्र पटेल गुजरात की घाटलोडिया विधान सभा से विधायक हैं। इसी सीट से गुजरात की पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल चुनाव जीतती रहीं। भूपेंद्र पटेल का पूरा नाम भूपेंद्रभाई रजनीकांत पटेल है।इससे पहले भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (AUDA) के चेयरमैन रहे हैं । पटेल ने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (AMC) की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन के तौर पर भी काम किया है।