भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा भाजपा ही किसानों की सच्ची हितैषी, विपक्ष के झूठ में नहीं आने वाले किसान
देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा ही किसानोंं कि सच्ची हितैषी है और किसानोंं का आशीर्वाद भी पार्टी के साथ हमेशा से रहा है। विपक्ष के द्वारा बनाए जा रहे वातावरण का आगामी चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानोंं की आय को दो गुना करने के लिए कई योजनाये बनाई है और प्रदेश में भी किसानों को इसका लाभ मिल रहा है। क़ृषि तथा उद्यान में काश्तकारो को आसान ऋण, सब्सिडी, बीज और खाद मुहैया कराई गई है। इससे काश्तकार आसानी से समय पर फसलो की बुआई और काश्त के कार्य कर रहे हैं। पहले किसानोंं को समय पर खाद या बीज नहीं मिल पाता था, लेकिन अब समय पर उन्हें सुविधाये मिल रही है।
मोदी सरकार ने कोरोना काल में भी किसानों को राहत देने के लिये खाद सब्सिडी की बढ़ाने का अहम फैसला लिया। फैसले के मुताबिक डीएपी खाद पर सब्सिडी को 140 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा अन्नदाता को आर्थिक रूप से मजबूत करना चाहता है।
इसलिए किसानों की उन्नति में देश की खुशहाली मानता है। उन्होंने कहा कि किसान बाहुल्य क्षेत्रो में पार्टी को पहले भी आशीर्वाद मिलता रहा है और भविष्य में भी किसानोंं का आशीर्वाद मिलेगा।