ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: आज उत्तराखंड मंत्रीमंडल की कैबिनेट बैठक होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में सुबह 11 बजे मंत्रिमंडल की बैठक होगी. बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.
उत्तराखंड मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक शुरू हो चुकी है. मंत्रिमंडल के सभी सदस्य बैठक में मौजूद हैं। बैठक के बाद सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल प्रेस को ब्रीफ करेेंग। बैठक में परिवहन निगम के कर्मचारियों की समस्याओं और निगम को घाटे से उबारने के लिए तैयार किए गए प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है.
इसके साथ ही ऊर्जा विभाग के कर्मचारी भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी दे चुके हैं. लिहाजा उनकी मांगों को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है. इसके अतिरिक्त सिडकुल में जमीनों के सर्किल रेट को घटाने का प्रस्ताव भी कैबिनेट के सम्मुख रखा जा सकता है. क्योंकि सर्किल रेट मंहगा होने की वजह से तमाम इंडस्ट्री उत्तराखंड की ओर कदम नहीं बढ़ा पा रही है. ऐसे में सर्किट रेट को घटाने पर विचार किया जा रहा है, जिसका प्रस्ताव लगभग तैयार हो चुका है.
इसके साथ ही प्रदेशवासियों को 100 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने का भी प्रस्ताव कैबिनेट के सम्मुख रखा जा सकता है. यही नहीं संभावित कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए जुलाई अंत तक सभी व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. इस संबंध में भी कैबिनेट बैठक में चर्चा की जा सकती है. इन सबके अतिरिक्त शिक्षा विभाग समेत तमाम अन्य विभागों से जुड़े मसलों के प्रस्ताव पर भी चर्चा होने के आसार है.