ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज यानि 14 जुलाई को कैबिनेट बैठक होने जा रही है। सीएम धामी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी। आज पूर्वाह्न 11 बजे से सचिवालय में यह बैठक होगी।
सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट बैठक में आपदा पुनर्वास नीति, माध्यमिक शिक्षा में कक्षा 11 व 12 के छात्र-छात्राओं को टेबलेट, फारेस्ट गार्ड भर्ती नियमावली में संशोधन के साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को हरी झंडी मिल सकती है।
इसके अलावा रोडवेज़ की आर्थिक स्थिति कैसे सुधारनी है इसको लेकर क्या प्रस्ताव होंगे इसको लेकर भी आज फैसला हो सकता है।