ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने एमडीडीए में ली अधिकारियों की बैठक! अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने आज न्यू कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने अवस्थापना निधि द्वारा चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कई क्षेत्रों में पिछले एक वर्ष से सड़क ना बनने की वजह से सड़कों पर गढ्ढे बढ़ गए हैं l साथ ही जहां सड़के बनी भी है, वहां पर नाली तथा पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं है। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां भी वह सड़के बनाएं, पानी की निकासी सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि ड्रीम प्रोजेक्ट राजपुर स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क के निर्माण कार्य को अधिकारी कोरोना का बहाना बनाकर टाल रहे हैं l उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तीन माह के अंदर पार्क के निर्माण कार्य को पूर्ण किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि उसका उद्धघाटन मुख्यमंत्री द्वारा कराया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि तय समय सीमा के अंदर विकास कार्य पूरे होंगे और जनता को राहत मिलेगी।

इस अवसर पर बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, एमडीडीए सचिव पीसी दुमका, अतुल गुप्ता, सुनील गुप्ता, अजय कुमार माथुर आदि अधिकारी मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *