ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

नव नियुक्त यातायात निरीक्षक चमोली ने चलाया यातायात सुधार सम्बन्धी अभियान

रिपोर्ट जावेद हुसैन: आज यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक ने, ट्रैफिक व्यवस्था सुधार पर टेक्सी यूनियन चमोली से एक गोष्ठी आयोजित की, जिसमे ट्रैफिक व्यवस्था सुधार पर अनेक बिंदुओं पर चर्चा हुई।

साथ ही यातायात निरीक्षक द्वारा अभियान के तहत ट्रैफिक नियमो के उलंघन पर चमोली कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर यथा बिना हेलमेट बाइक चलाने , क्षमता से अधिक सवारी, बिना सीट बेल्ट ड्राइविंग , यातायात के नियमो के अनुपालन न करने पर 16 वाहनों एवम कोविड नियमो के अनुपालन न करने पर 10 व्यक्तियों के चालान किये जिससे कुल 12400 संयोजन शुल्क वसूला गया।

ज्ञातव्य हो कि निरीक्षक प्रवीण आलोक ने इसी सफ्ताह जनपद चमोली में यातायात निरीक्षक का कार्यभार संभाला है यातायात निरीक्षक के द्वारा कहा गया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

चारधाम यात्रा मार्ग के सम्वेदनशील स्थानों को चिह्नित किया जा रहा है, जहां साइन बोर्ड के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश लगाए जाएंगे, साथ ही टेक्सी यूनियनों के साथ वार्ता कर जाम की समस्या के निस्तारण हेतु संभावित विकल्प मांगे हैं कल यातायात सुधार पर टेक्सी यूनियन गोपेश्वर के साथ यातायात सम्बन्धी विषयों पर बैठक आहूत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *