ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

चिट फंड के नाम पर लोगों से ₹23 लाख की ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून: अपराध अनुसंधान विभाग सेक्टर देहरादून CBCID मुख्यालय स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अपराध अनुसंधान विभाग, सेक्टर देहरादून, सीबी नंबर 5/17 जो सेक्टर देहरादून में प्रचलित है, वदिनी अंजना नेगी इंस्पेक्टर सीबीसीआईडी ​​देहरादून द्वारा 2/7/2017 को पुलिस विकासनगर देहरादून में पंजीकृत किया गया है।
पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 227/17 धारा 420, 468, 471, 120 बी आईपीसी इनामी चिट फंड व धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम की धारा 3/4/ 5 क ख ग व आरबीआई एक्ट की धारा 45(5 )जिसमें जनपद देहरादून के विकास नगर थाना क्षेत्र में स्थानीय नागरिकों से मुनाफा कमाने का लालच देकर धनराशि जमा करा कर धोखाधड़ी की गई।
धोखाधड़ी में लोगों से करीब 22 से 23 लाख रुपए की हेराफेरी की गई इस पर सेक्टर देहरादून पर अभियुक्त गण के विरुद्ध विवेचना कर साक्ष्य संकलन किया गया। जिस पर सेक्टर अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक लोकजीत सिंह के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सेक्टर देहरादून हेमेंद्र सिंह नेगी के निकट पर्यवेक्षण में 12 अगस्त को सेक्टर की टीम ने अथक प्रयास से अभियुक्त सुरेंद्र वर्मा पुत्र मोहन सिंह वर्मा निवासी नागल हटनाला सहस्त्रधारा रोड थाना राजपुर देहरादून को बकायदा समय 21:00 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसको आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
इस दौरान पुलिस टीम में निरीक्षक भारत सिंह विवेचक, उप निरीक्षक सुनीलकुमार,.कांस्टेबल असलम, कांस्टेबल बृजेश, कांस्टेबल हेमेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *