ब्रेकिंग: सीएम ने इन्हें नियुक्त किया OSD! दी ये अहम जिम्मेदारी, आदेश जारी
उत्तराखंड से बड़ी ख़बर सामने आ ई है जहां मुख्यमंत्री ने एक और ओएसडी नियुक्त किया है। इसको सीएम ने दिल्ली में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
-
शंकर दत्त शर्मा को मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी का 1 अस्थाई निःसंवर्गीय (कोटर्मिनस) पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 28.02.2022 अथवा मुख्यमंत्री की स्वेच्छा अथवा मुख्यमंत्री के कार्यकाल जो भी पहले हो तक के लिए, बशर्ते कि यह पद उक्त अवधि से पूर्व बिना किसी पूर्व सूचना के समाप्त न कर दिये जाय तक नियुक्त किये जाने की राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
-
उक्तवत पद के सापेक्ष शर्मा को मुख्यमंत्री के विशेष प्रतिनिधि, उत्तराखण्ड सरकार के रूप में स्थानिक आयुक्त कार्यालय, नई दिल्ली में तैनात किया जाता है।
-
पुनर्नियोजन की अवधि में उक्तवत् पदधारक को वित्त विभाग के शासनादेश संख्याः 41/XXVII(7)/50 (4) 2017 दिनांक 12 सितम्बर, 2017 (प्रस्तर 1 के बिन्दु संख्या-1 को छोड़कर) के अनुसार वेतन/भत्ते /सुविधायें अनुमन्य होंगी।
-
इस संबंध में होने वाला व्यय वित्तीय वर्ष 2021-22 के आय-व्ययक के अनुदान संख्या-7 के लेखाशीर्शक 2052 सचिवालय सामान्य सेवायें – 090- सचिवालय – 00- आयोजनेत्तर-03- सचिवालय अधिष्ठान के अन्तर्गत सुसंगत प्राथमिक इकाईयों के नामे डाला जायेगा। यह आदेश वित्त विभाग की सहमति से निर्गत किया जा रहा है।