देहरादून से शिवराज राणा की रिपोर्ट: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी बुधवार को केदारनाथ धाम के दर्शन करेंगे और इसके बाद पुनर्निर्माण कार्यों व यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। सीएम सुबह आठ बजे से नौ बजे तक केदारनाथ में निरीक्षण कार्यक्रम में रहेेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण ड्रोन कैमरे के माध्यम से करेंगे। अब स्थलीय की जगह पुनर्निर्माण कार्यों का ड्रोन से निरिक्षण करेंगे। खराब मौसम की वजह से मुख्यमंत्री पहले भी केदारनाथ धाम में स्थलीय निरीक्षण नहीं पाए। आपको बता दें खराब मौसम होने के कारण पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का केदारनाथ दौरा स्थगित हो गया था।