बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी
देहरादून से शिवराज राणा की रिपोर्ट: बीजेपी समन्वय समिति की बैठक थोड़ी देर में शुरू होने वाली है। सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स के साथ ही विभिन समितियों की भी बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक के लिए पार्टी पदाधिकारियों और सभी मंत्रि बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचने लगे हैं।
बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सतपाल महाराज, अरविंद पांडे, रेखा आर्य, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, समेत तमाम संगठन के नेता और मंत्री बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पहुंच गए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पहुंच गए हैं। जल्द बैठक शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।