रिपोर्ट दीपक जोशी: सेवा भी सम्मान भी सीमांत एंव दूरस्थ क्षेत्र धारचूला में वैश्विक महामारी के दौर में जन जन की सेवा करते जिला पंचायत सदस्य जीवन ठाकुर। बता दें कि आज जीवन द्वारा दिन भर नेपाल और चीन सीमा से लगे सींमान्त तहसील धारचूला के ब्लॉक हॉल में तहसील और विकास खण्ड सहित सहकारिता एवं अन्य समस्त सरकारी कर्मचारी गण जो इस वैश्विक महामारी में कोरोना वॉरियर्स के रूप में दिन रात अपनी जान की परवाह किये बगैर निर्बाध रूप से हमारे सीमान्त वासियों को अपनी सेवाएं दे रहे थे।
उनके साथ ही अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मीडिया बंधु व सेना के जवानों सहित आज 200 लोगों को ऑक्सी मीटर, मास्क, सैनिटाईजर, डिजिटल थर्मामीटर सहित स्टीमर का वितरण उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी महोदय धारचूला एवं समस्त अधिकारीगणों के सहयोग से संपन्न हुआ।
धारचूला विधानसभा के दूसस्थ गाँव, बरम, कालिका, बलुवाकोट, छारछुम कालिका, गलाती, हाट, में गरीब लोगों को राशन किट तथा स्वास्थ्य किट मुहैया कराई गयी वही ग्रामीण जनों ने पंचायत सदस्य की जमकर सराहना की ।
इस क्रम मैं पंचायत सदस्य जीवन ठाकुर कहते है कि माताश्री मंगलाजी एवं पूज्य भोलेजी महाराज जी का आभारी हूँ कि उनकी कृपा से जन जन की सेवा करने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
मैं पूरे सीमान्त क्षेत्र की ओर से माताजी मंगला एवं पूज्य भोलेजी महाराज के श्रीचरणों में नमन वंदन करता हूँ एंव भविष्य में भी इसी प्रकार की सहायता की अपेक्षा रखता हूँ जिस प्रकार हंस फाउन्डेशन द्वारा सीमांत क्षेत्र को इतना बडी सुविधा मुहैया कराई गयी।