देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ रही है। आज मंगलवार को प्रदेश में 43 संक्रमित मरीज़ मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 341874 पहुंच गया है। वहीं उत्तराखंड में 327818 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये। अभी भी उत्तराखंड में 659 केस एक्टिव हैं।
आज उत्तराखंड में कोरोना से दो की मौत हो गई है।
ज़िलेवार संक्रमितों के आकड़ों पर डालें एक नज़र: देहरादून में 7 हरिद्वार में 3 टिहरी में 1 बागेश्वर मेें 2 नैनीताल मे 3 अलमोड़ा मे 5 पिथौरागढ़ मेेँ 3 उधमसिंह नगर में 11 रुद्रप्रयाग में 7 चमोली मेें 1 पाजिटिव मिला है। पौड़ी, उतरकाशी और चंपावत में आज एक भी मरीज़ नहीं मिला है।