देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: राजधानी देहरादून में एक बार फिर आंदोलनकारियों ने 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को लेकर राजभवन कूच किया।। हालंकि पुलिस ने आंदोलनकारियों को राजभवन से पहले लगे बैरगेंटिंग पर ही रोक दिया। आंदोलनकारियों ने भाजपा सरकार को जमकर कोसा।
अंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती ने कहा कि पिछले 6 सालों से उत्तराखंड आंदोलनकारियों का 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण एक्ट आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। साथ ही उन्होंने कहा कि अबतक राज्यपाल ने आंदोलनकारियों को मिलने का समय तक नहीं दिया है।
साथ ही कुकरेती ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों का अपमान किया। वहीं राज्य आंदोलनकारी धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 10% क्षैतिज आरक्षण एक्ट को लेकर कानून बनाए थे, लेकिन त्रिवेंद्र सरकार ने इन सभी कानूनों को निरस्त करने काम किया है,जिससे कि आज आंदोलनकारी सड़कों पर हैं।