ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

चोरी के माल के साथ एक शातिर चोर मय चोरी माल के साथ गिरफ्तार

देहरादून से शिवराज राणा की रिपोर्ट: थाना रायपुर पर वादीसोनू कुमार पुत्र विजयपाल निवासी पर गढ़वाली कॉलोनी नेहरूग्राम थाना रायपुर ने थाने पर आकर एक प्रार्थना पत्र खुद के घर से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में दी गयी।
जिस पर तत्काल थाना रायपुर पर मु0अ0सं0 451/21 धारा 457 380 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह राणा के द्वारा संपादित की जा रही है। घटना के अनावरण/ माल बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी रायपुर द्वारा 02 टीमों का गठन किया गया है।
पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही: घटना के अनावरण हेतु डाँ योगेन्द्र सिंह रावत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल व क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी पल्लवी त्यागी को निर्देश जारी किये गये, जिसके अनुपालन में इन दोनो अधिकारियों के मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी रायपुर के नेतृत्व में अभियोग के अनावरण व माल बरामदगी एंव आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीम गठित की गयी।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुये अलग अलग जगाहो पर सघनता चैकिंग की गयी व पुराने चोरो का भौतिक सत्यापन करते हुये लगातार सुरागरसी- पतारसी करते हुये 11 अगस्त को रिंग रोड 6 नंबर पुलिया के पास से अभियुक्त रजत को मय चोरी के शत प्रतिशत माल नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त गण पूर्व में भी जेल जा चुके हैं ! अभियुक्त का आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह राणा देहरादून, कानि संतोष कुमार, कानि दीप प्रकाश थाना रायपुर देहरादून ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *