उत्तराखंड प्रदेश में मानसून का दौर जारी है। प्रदेश के पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते लोगों का जीवन अस्त- व्यस्त है। वही उत्तराखंड प्रदेश में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन बारिश का पूर्वानुमान है। भले ही जून-जुलाई में मानसून की रफ्तार मैदानी इलाकों में अनियमित रही हो, लेकिन अगस्त में बादल झूम के बरसेंगे। मौसम विज्ञान विभाग ने यह पूर्वानुमान जारी किया है।
आपको बता दें कि 13 अगस्त यानी आज शुक्रवार को राजधानी देहरादून में बारिश का दौर जारी है। देहरादून में तेज बारिश हो रही है। राजधानी में हवाओं और बादलों की गर्जना के साथ तेज बारिश हो रही है। उत्तराखंड में 15 अगस्त के दिन बारिश का पूर्वानुमान है। ऐसे में बारिश स्वतंत्रता दिवस के आयोजन में खलल डाल सकती है। मौसम विभाग ने पर्वतीय एवं मैदानी जिलों में कहीं-कहीं तीव्र और भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की ओर से जारी पांच दिन के पूर्वानुमान के मुताबिक, गुरुवार को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश, गर्जन के साथ बौछारें और कहीं-कहीं तीव्र बौछार की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।जबिक, 13, 14 और 15 अगस्त को भी कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट रहेगा।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, दून में भी 15 अगस्त तक बारिश के दो से तीन दौर तक चल सकते हैं। बाकी समय आसमान बादलों से आच्छादित रहेगा। वहीं आज गुरुवार को राजधानी देहरादून में बादलों की गर्जना केेेेेे साथ बारिश हो रही है।