देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल रविवार को देहरादून पहुंचेंगे।
वहीं आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मुद्दों की राजनीति शुरू हो गई है. उत्तराखंड राज्य में राजनीति को लेकर अब चर्चाओं का बाजार गर्म है. उत्तराखंड में अगले साल ही विधानसभा चुनाव होने हैं. उत्तराखंड समेत जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, वहां राजनीति शुरू हो गई है।
रविवार 11 जुलाई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनावी दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड में फ्री बिजली का मुद्दा उठाएंगे.
मुख्यमंत्री केजरीवाल कल रविवार सुबह तकरीबन 10:40 पर जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर सीएम अरविंद केजरीवाल का आप कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा।
आपको बता दें कि एयरपोर्ट से सीएम केजरीवाल सीधे होटल मधुबन जाएंगे, जहां आप पदाधिकारी सीएम केजरीवाल का स्वागत करेंगे। वही दोपहर 12.30 बजे , पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। उसके बाद उनका कार्यकर्ताओं से मुलाकात का प्रोग्राम है।
बताते चलें कि कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात शाम 4:00 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।वहीं आम आदमी पार्टी का मुफ्त बिजली का वादा क्या उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी के लिए चुनौती हो सकता है.