रिपोर्ट-जावेद हुसैन: आज एक स्थानीय कॉलर द्वारा SDRF टीम को सूचितकिया गया कि देवप्रयाग में व्यासघाट के करीब नदी में एक शव दिखाई दे रहा है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट कौड़ियाला से SI मनोज सिंह रावत के हमराह रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर अत्यधिक विषम परिस्थितियों में खड़ी चट्टान से रोप स्ट्रेचर के माध्यम से उक्त शव को बरामद कर संबंधित पटवारी के सुपर्द किया। उक्त शव की पहचान नही हो पाई है जिसकी पहचान हेतु प्रक्रिया कराई जा रही है।