डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट: आज 8 अगस्त को डोईवाला विधानसभा के ग्राम रेशम मांजरी खेड़ा मंदिर पर दृष्टिकोण समिति के अध्यक्ष मोहित उनियाल के द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्तीयों को कोरोना वारियर प्रमाण पत्र देकर संम्मानित किया गया।
उनियाल ने कहा की कोरोना कॉल में आंगनवाड़ी कार्यकर्तीयों ने लगातार अपने कर्तव्य का निर्वाहन किया व जनता की सेवा के साथ जनता को करोना से बचाव के लिए जागरूक किया तथा दवाइयों का वितरण भी घर घर जाकर किया।
कोरोना की पहली व दूसरी लहर के समय पर जब हर कोई व्यक्ति घर पर था तब आंगनवाड़ी कार्यकर्तीयों ने ज़मीन पर रहकर जनता को जागरूक करने का काम किया।आंगनवाड़ी कार्यकर्तीयों के इस समर्पण भाव के लिए आज उनका सम्मान किया गया।
उनियाल ने कहा कि सरकार के ज्यादातर विभागों द्वारा आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्तीयों से भरपूर काम कराया जाता है मगर उन्हें सम्मानजनक मानदेय व वेतन नही दिया जाता । यहाँ तक कि कई कार्यकर्तीयों को कार्यालय का किराया तक नहीं दिया गया है जो वह स्वयं वहन कर रही है। हमारी सरकार से मांग है कि कार्यकर्तीयों के कार्यो व समर्पण भाव को देखते हुए उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाना चाहिए।
सम्मान कार्यक्रम में कमलेश पाल, मंजू देवी,शीतल पाल,अनिता पाल,सुमन सागर,मीना देवी,सुनीता पाल,गुरमीत कौर,सरमीत कौर,सुमित्रा देवी,सरस्वती,गीता पाल व अन्य आंगनवाड़ी कार्यकर्तीयों के साथ मोहित उनियाल,मनोज पाल,राहुल सैनी,स्वतंत्र बिष्ट,आरिफ अली,सतनाम सिंह आदि उपस्थित थे ।