डोईवाला/रिपोर्ट- जावेद हुसैन: डोईवाला में स्पीच एंड हियरिंग क्लिनिक की ओर से एक निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें सुनने की समस्या व बोलने की समस्या वाले 90 व्यक्तियों की जांच की गई। कैंप का आयोजन साकिर हुसैन अधिवक्ता के द्वारा किया गया। जिसमें दो ऑडियोलॉजिस्ट एंड स्पीच थैरेपिस्ट मोहम्मद अहसान व शहजाद खान के साथ स्टाफ नर्स राईजा खातून द्वारा 90 मरीजों की जांचे की गयी।
केम्प का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में ही चिकित्सा सुविधाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाना है, ताकि जो लोग शहर में न जाकर इलाज से वंचित रह जाते हैं, उनको गांव में ही सही उपचार मिल सके।