ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

दून के नवनियुक्त डीएम डॉ. राजेश कुमार ने जारी की Covid की नई SOP

देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने के साथ ही ब्यूरोक्रेसी में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब देहरादून जिले की कमान 2007 बैच के युवा आईएएस अधिकारी आर राजेश कुमार के हाथों में दी गई है।
राजधानी के नए डीएम आर राजेश कुमार ने मंगलवार को विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने अधिकारियों को जनता से मधुर व्यवहार रखने के निर्देश दिए। साथ ही समस्याओं के तत्काल निस्तारण के भी निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि डॉ. आर राजेश कुमार साल 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने जिलाधिकारी दफ्तर में विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पदभार ग्रहण किया है। राजधानी देहरादून के नवनियुक्त जिलाधिकारी डॉ राजेश कुमार ने पदभार ग्रहण करते ही निर्देश देने शुरू कर दिए हैं, देहरादून डीएम एक्शन मोड में है। देहरादून जिला अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार ने गाइडलाइन जारी की है।
उत्तराखण्ड शासन के पत्र संख्या: 347 / USDMA/
792 (2020) दिनांक 19.07.2021 (प्रति संलग्न) के द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु कोविड कयूं को
दिनांक 20.07.2021 की प्रातः 06:00 बजे से अग्रिम
07/ दिवसों दिनांक 27.07.2021 की प्रातः 06:00 तक
बढ़ाये जाने हेतु दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं, जो कि जनपद
देहरादून क्षेत्रान्तर्गत भी यथावत लागू एंव प्रभावी होगें।
कोविड-19 संक्रमण रोकथाम के दृष्टिगत सप्ताहांत
(weekend) पर मसूरी आने हेतु अन्य वाहनों के साथ-
साथ दो पहिया वाहनों का प्रवेश भी वर्जित रहेगा।
मसूरी केवल उन्ही पर्यटकों को आने की अनुमति होगी, जिनके पास देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन 72 घण्टे पूर्व की कोविड नेगिटिव टेस्ट रिपोर्ट तथा मसूरी में होटल की बुकिंग का साक्ष्य उपलब्ध होगा।
इसके अतिरिक्त पर्यटक क्षेत्र सहस्त्रधारा, गुच्चूपानी एवं मसूरी में किसी व्यक्ति को तालाब / नदी / झरने आदि में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। उपरोक्त विषयक पूर्व आदेशों को उक्त सीमा तक संशोधित/ समावेशित समझा जाय। शेष आदेश यथावत् रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *