देवभूमि में फिर कांपेगी धरती! वैज्ञानिकों ने कही यह बात..
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: उत्तराखंड में विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते भूकंप और आपदा जैसे हालात बनना आम बात है. यही वजह है कि भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड को जोन चार और पांच में रखा गया है. ऐसे में अब मॉनसून सीजन के बाद हिमालयी क्षेत्रों में भूकम्प के आने की संभवना है.
दरअसल उत्तराखण्ड में भूस्खलन की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भरभरा कर देखते ही देखते चंद सेकेेंड में एक होटल धराशायी होने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 2013 की आपदा की यादेें एक बार फिर तब ताजा हो गई जब उत्तराखंड के चमोली जिले से एक होटल पल भर में जमीदोज हो गया। जिसका खतरनाक विडियो सामने आया है।
गौर हो कि भारी बारिश के कारण पहाड़ पर जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बता दें कि इसी वर्ष 7 फरवरी को इसी क्षेत्र में आयी चमोली आपदा की यादें ताजा कर एक बार फिर डरा रही है। देखिये कैसे पल भर में जमीदोज हो गई है ये इमारत।इस विडियों को देखिए-