“ईदुल अज़हा” की मुबारकबाद के साथ अपील: गुड्डू फैसल
-:अपील:-
ईदल अज़हा में दी जाने वाली क़ुर्बानी का मक़सद अल्लाह की रजा है! किसी की दिलाज़ारी करके हम अल्लाह और उसके रसूल (स.) की रज़ा हासिल नहीं कर सकते हैं! हम हिंदू भाइयों और दूसरे मजहबों का एहतराम करें! क़ुर्बानी के गोश्त की नुमाइश न करें! कुर्बानी की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने से भी परहेज़ करें! खुलूस के साथ फ़र्ज़ अदा करें, दिखावा न करें!