रुड़की में किसानों ने लगाया हाईवे पर जाम
रुड़की। अमनतगढ़ में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट ने एक घंटे तक सांकेतिक जाम लगाया। लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने और साजिश रचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ता अमानतगढ़ चेक पोस्ट पर पहुंचे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर सांकेतिक जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। उप जिलाधिकारी भगवानपुर के माध्यम से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। लखीमपुर खीरी की घटना जिन किसानों की मौत हुई उन्हें शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे की भी मांग उठायी गई। साथ ही तीनों कृषि कानून वापस लेने, गन्ने का भाव 450 रुपये प्रति कुंतल किए जाने, किसानों का पूरा कर्ज माफ करने, बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने की मांग की। बुग्गावाला क्षेत्र में धान खरीद केन्द्र खोलने की मांग भी उठाई। इस दौरान प्रदेश प्रभारी मुनव्वर, प्रदेश उपाध्यक्ष राव शफात, जिलाध्यक्ष आदेश कुमार, राव फ़साहत, शराफत, रोबिन, आदेश,शमशाद, मुर्तजा, समीम, मकसूद, जुनेद, नौशाद आदि मौजूद रहे।