ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

यातायात व्यवस्था में सुधार लाने हेतु पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में हुआ गोष्ठी का आयोजन! दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

रिपोर्ट दीपक जोशी: आज पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ, सुखबीर सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाईन स्थित गौरी हॉल सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात व्यवस्था में सुधार किये जाने / वाहन दुर्घटनाओं में अंकुश लगाये जाने हेतु निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये गये…

  1. सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात व्यवस्था में होने वाली प्रमुख समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई तथा उनके उचित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।

  2. पिथौरागढ़ नगर क्षेत्रान्तर्गत लावारिश अवस्था में पड़े वाहनों को जल्द से जल्द हटवाने हेतु निर्देशित किया गया ताकि अनावश्यक जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।

  3. यातायात ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान आम जनमानस से शालीनतापूर्ण व्यवहार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

  4. शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

  5. जनपद क्षेत्रान्तर्गत दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों को चिन्हित कर चेतावनी बोर्ड लगाने तथा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु उचित कार्रवाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

  6. सड़क किनारे अव्यवस्थित ढंग से वाहन पार्क करने वालों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा ई-चालान की कार्रवाई किये जाने हेतु भी निर्देश दिये गये ।

उक्त गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ राजन सिंह रौतेला, क्षेत्राधिकारी धारचूला ओ0पी0 शर्मा, क्षेत्राधिकारी डीडीहाट विनोद कुमार थापा, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन पिथौरागढ़ नरेन्द्र कुमार आर्या, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ प्रभात कुमार, यातायात निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी, थानाध्यक्ष जाजरदेवल के0सी0 आर्या सहित यातायात पुलिस में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *