ख़बर उत्तराखंड

खाद्य आपूर्ति मंत्री बंशीधर भगत की राशन विक्रेताओं के साथ बैठक, जानिए मांगो पर क्या बनी सहमति

देहरादून। प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में खाद्य विभाग के अधिकारियों तथा सस्ता गल्ला विक्रेताओं के साथ विधानसभा स्थित कक्ष में खाद्यान्न वितरण तथा सस्ता गल्ला बिक्रेताओं की समस्याओं के सम्बन्ध में बैठक की। विभिन्न जनपदों के सस्ता गल्ला राशन बिक्रेताओं की समस्याओं के सम्बन्ध में पूर्व बैठकों में तय किया गया था कि लाभांश पर 50 रूपये देने, दाल पर 100 रूपये प्रति कुन्तल देने तथा बायोमेट्रिक प्रक्रिया मे छूट देने एवं जो दुकाने सम्बद्ध हैं उन्हे उसी स्थान पर भेजने के सम्बन्ध में आज पुनः विस्तार से विभागीय अधिकारियों तथा राशन विक्रेतओं के साथ चर्चा की गई।

जिसमें विभागीय अधिकारियों द्वारा मंत्री को अवगत कराया गया कि लाभाशं दिये जाने तथा दाल पर 100 रूपये कुन्तल दिये जाने का प्रकरण वित्त विभाग में विचाराधीन है। सस्ता गल्ला विक्रेताओं के पदाधिकारियों द्वारा मंत्री को उपरोक्त समस्याओं के निराकरण किये जाने हेतु अनुरोध किया गया। मंत्री ने कहा कि राशन विक्रेता बहुत मेहनत करने के पश्चात भी लाभांश नही मिल पता है। जिस पर मंत्री द्वारा राशन विक्रेतओं की समस्याओं का निराकरण करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस दौरान बैठक में सचिव, भूपाल सिंह मनराल, अपर निदेशक पी.एस. पांगती डिप्टी आर.एम.ओ. सी.एम धिल्डियाल, तथा सस्ता गल्ला राशन विक्रेताओं के प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश पाण्डेय, प्रदेश महामंत्री देवी दयाल उपाध्याय, प्रदेश महामंत्री संजय शर्मा, प्रदेश महासचिव दिनेश पाण्डे, जिला अध्यक्ष नैनीताल नरेद्र शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *