ख़बर उत्तराखंड

उत्तराखंड में साइबर अपराधियों को खोजने के लिए गूगल करेगा मदद, यह है उत्तराखंड पुलिस का प्लान

देहरादून। उत्तराखंड में साइबर अपराधियों को खोजने के लिए गूगल मदद करेगा। उसने एलईआरएस नाम से पोर्टल बनाया है, जिसके जरिये पुलिस हर तरह की जानकारी आसानी से हासिल कर सकती है। इसके संबंध में एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने गूगल के अफसरों के साथ बैठक की। उन्हें राज्य का नोडल बनाया गया। पिछले दिनों एसटीएफ ने गूगल को नोटिस जारी किया था। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अब समस्याएं नहीं आएंगी।

गूगल ने लॉ इंफोर्समेंट रिक्वेस्ट सिस्ट यानी एलइआरएस नाम से पोर्टल विकसित किया है। इसके माध्यम से ठग की जानकारी आसानी से मिल जाएगी। गूगल के अफसरों को सभी साइबर सेल और सीओ के नंबर-ईमेल एड्रेस नोट करा दिए जाएंगे। ज्यादातर लोग गूगल पर नंबर खोजने के चक्कर में ठगे जाते हैं। अब इन पर कार्रवाई आसान होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *