Video: गुलदार ने महिला को निवाला बनाकर खाई में गिराया! विभाग की कोशिशें धराशायी, ग्रामीणों में रोष
रिपोर्ट भगवान सिंह: प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में गुलदार के हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग विधानसभा के हिंडोला खाल ब्लॉक के दुरोगी गांव का है, जहां गुलदार ने एक महिला को निवाला बनाया है.
हालांकि, वन विभाग की टीम दूसरी घटना के बाद से अपने दलबल के साथ क्षेत्र में तैनात है, लेकिन विभाग की सारी कोशिशें धराशायी होती नज़र आ रही है. जिससे ग्रामीणों में वन महकमे खिलाफ रोष व्याप्त है. साथ ही लोग खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं.
इससे पूर्व भी गुलदार क्षेत्र में एक महिला को अपना निवाला बना चुका है, जबकि एक महिला को घायल कर चुका है. वहीं, आज गुलदार ने गांव की गुन्द्री देवी (50) को अपना शिकार बनाया है. इस घटना के बाद से लोग खौफजदा हैं. ऐसे में वन विभाग के अधिकारी भी जल्द गुलदार को पकड़ने की बात कह रहे हैं, लेकिन गुलदार क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना हुआ है.
वहीं, देवप्रयाग वन अधिकारी डीएस पुंडीर ने बताया कि क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है, जल्द गुलदार को पकड़ लिया जाएगा. नरभक्षी बाघ कई दिनों से छाम, दुरोगी गांव में सक्रिय है. पहले गुलदार ग्रामीणों के मवेशियों को अपना निवाला बनाना शुरू किया. उसके बाद सबसे पहले दुरोगी की एक महिला पर हमला बोल दिया, जिसका उपचार चल रहा है. जिसके बाद गुलदार छाम गांव के भगवती दास की पत्नी को आंगन से उठा ले गया और जिसका शव खेत में पड़ा मिला.