हल्द्वानी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट:- मालिकाना हक को लेकर हल्द्वानी और उसके आसपास के गांव में सरकार के खिलाफ विरोध के स्वर उठने लगे हैं। पहले दमवाढूंगा क्षेत्र के लोगों ने मालिकाना हक देने की मांग उठाई और अब गौलापार के सुल्तानपुरी गांव के लोगों ने मालिकाना हक देने की मांग को लेकर अगले 3 दिन तक सरकार के खिलाफ हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
सुल्तानपुरी के ग्रामीणों का आरोप है कि करीब 400 से 500 परिवार पिछले 70 सालों से वहां रह रहे हैं लेकिन उनके पास मालिकाना हक नहीं है, जिससे उनके दस्तावेज नहीं बन पा रहे हैं। बेरोजगार लोगों को बैंक से लोन नहीं मिल रहा है।
सरकार कई बार मालिकाना हक देने का वादा कर चुकी है, लेकिन 70 सालों में केवल आश्वासन के सिवाय मालिकाना हक देने की प्रक्रिया एक भी इंच आगे नहीं बढ़ पाई है। लिहाजा अब मजबूर होकर ग्रामीणों को सरकार के वादों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए आगे आना पड़ा है।