ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

हरेला पर्व: सांस लेने के लिए पौधारोपण है ज़रूरी-गुलफ़राज़

आज हरेला पर्व के तहत ह्युमन इफैक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट ने एम.अ.साबरी की अध्यक्षता में राजकीय इन्टर काॅलेज सिकन्दरपुर भैन्सवाल हरिद्वार उत्तराखंड में पौधारोपण कार्यक्रम किया.
पौधारोपण कार्यक्रम में ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलफ़राज़ अली ने पहुँचकर ह्युमन इफैक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट की टीम के साथ पौधारोपण किया एवं काॅलेज के सभी शिक्षकों को पौधे भेंट किये पौधारोपण करते हुए ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलफ़राज़ अली ने कहा कि सांस लेने के लिए पौधारोपण ज़रूरी है जब ज़्यादा से ज़्यादा पौधारोपण किया जाएगा तो पर्यावरण शुद्ध होगा जब पर्यावरण होगा तो कभी भी ऑक्सीजन की कमी नहीं आएगी .
इसी लिए हम सबको ज़्यादा से ज़्यादा पौधारोपण करना चाहिए और जो भी हम पौधा लगाए उसकी रक्षा करें और हर एक व्यक्ति को कम से कम पांच पेड़ आवश्यक लगाने चाहिए। राजकीय इन्टर काॅलेज के प्रधानाचार्य अशवनी कुमार ने कहा कि ट्रस्ट ने हमारे काॅलेज में पिछले वर्ष भी पौधारोपण किया था और इस वर्ष भी काॅलेज के वातावरण को शुद्ध रखने और करने के लिए पौधारोपण किया गया है हम अपने पुरे काॅलेज की ओर से ह्युमन इफैक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट का धन्यवाद करते हैं ।
आखिर में ट्रस्ट के अध्यक्ष गुलफ़राज़ अली ने सभी लोगों का धन्यवाद वयक्त करते हुए कहा कि इस साल हमारी संस्था हयूमन इफैक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट का 5100 सौ पौधारोपण करने का प्रयास जारी है जो पिछले 28जुन से अलग-अलग स्थानों पर जाकर पौधारोपण किया जा रहा है.
इसी कड़ी में आज आपके गाँव सिकन्दरपुर में राजकीय इन्टर काॅलेज में ह्युमन इफैक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट ने पौधारोपण किया है ताकि काॅलेज एवं गाँव में ऑक्सीजन की कमी ना आएं एवं काॅलेज का वातावरण खराब ना हो अब हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर अपनी तरह पौधों की भी रक्षा करें।। आज पौधारोपण कार्यक्रम में अकल कुमार सैनी,सुशील कुमार सैनी,राकेश कुमार,नदीम,खुर्शीद,आदि

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *