ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: उत्तराखंड मेें कोरोना का प्रकोप कम होने लगा है। कोरोनावायरस की गति धीमी पड़ गई है। उत्तराखंड में कोरोनावायरस पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। उत्तराखंड प्रदेश में आज 39 नए संक्रमित मिलेे हैं। वहीं प्रदेश में आज 41 मरीजों ने कोरोनाा से जंग जीत ली है। राज्य में आज एक्टिव केसों की संख्या 444 पहुंच गई है। वही आज प्रदेश में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है।
आज शाम 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 39 नए केस सामने आए।राजधानी देहरादून में आज मिले 13 पॉजिटिव, उत्तरकाशी से चार पॉजिटिव, हरिद्वार से पांच, बागेश्वर और चंपावत से तीन-तीन, अल्मोड़ा, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग सेे आज दो- दो पाॅजिटिव मिले हैं। उधम सिंह नगर और टिहरी गढ़वाल में आज एक भी संक्रमित नहीं मिलाा है। अधिक जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन देखिए।