ख़बर उत्तराखंड

इधर भक्त नवरात्रों में माँ के दरबार मे जयकारे कर रहे है, यहाँ इस निर्दयी माँ ने नवजात को छोड़ा कूड़े के ढेर में,

रुड़की। नवरात्रि के महापर्व पर जहां पूरा देश इस समय दिन और रात मां को अपने द्वार बुलाने हेतु प्रार्थना/भजन/गरबा/कीर्तनादि में डूबा है…

वहीं देर रात 22:23 बजे थाना कलियर क्षेत्रान्तर्गत द्वारा गश्त कर रहे हरिद्वार पुलिस के चेतक-31 के कर्मचारीगण को बताया “सर कलियर में दोनों नहरों के बीच, कूड़े के पास, कोई नवजात बच्ची रो रही है…कुछ करिए सर… प्लीज उसको बचा लीजिए”

बिना देरी किए चेतक के कर्मचारी रविंद्र बालियान द्वारा वाहन उस स्थान की ओर दौड़ाया इतने साथी होमगार्ड ने SO धर्मेंद्र राठी को फोन घनघनाया। मौके की नजाकत समझते हुए धर्मेंद्र राठी द्वारा नाइट ऑफिसर Si शिवानी नेगी को मौके पर जाने हेतु कहा, जिन्होंने रो रही नवजात को रात के अंधेरे में सावधानीपूर्वक बीच कूड़े के ढेर से उठाकर चेक किया, स्नेहपूर्ण तरीके से बच्ची को चुप कराया। आजकल रात में होने लगी ठंड से न सिर्फ पूरी तरह से बच्ची को सुरक्षित किया, बल्कि संयुक्त चिकित्सालय रुड़की जाकर तुरंत ही पूरा चेकअप भी करवाया, जहां अस्पताल स्टाफ द्वारा बच्ची को 1 या 2 दिवस का होना बताया।

इस बीच SO धर्मेंद्र राठी द्वारा रात ही प्रयास पर CWC सदस्य गोपाल अग्रवाल के समक्ष नवजात को पेश किया जहां से शिशु अनाथालय ट्रस्ट ऑफ इंडिया श्री राम आश्रम श्यामपुर हरिद्वार का आदेश होने पर वहां मौजूद वार्डन सीमा के सुपुर्द, रात (00:27) बजे, कर दिया, थाना कलियर की पुलिस पूरी रात्रि गश्त करने को दोबारा अपने क्षेत्र वापस रवाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *