मलालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: बीते दो साल से लालकुआ से लेकर हल्दूवानी तक निर्माणाधीन नेशनल हाईवे संख्या 109 कि हालात बद से बदतर है हाईवे का बेहद धीमी गति से निर्माण कार्य चल रहा है। इसकी वजह से आए दिन यात्री परेशान हो रहे हैं। साथ ही वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। पूर्व के दिनों में भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी है लेकिन अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
बताते चले कि बीते तीन साल से नेशनल हाईवे 109 का निर्माण कार्य चल रहा है जो निर्माण कार्य दो साल से बंद है। वही लालकुआ से लेकर हल्द्वानी तक पूरे हाईवे पर कहीं मिट्टी के ढेर तो कहीं पर निर्माण सामग्री पड़ी है। कई स्थानों पर गहरे गड्ढे हो चुके है जिसकी वजह से इस राजमार्ग पर सफर करना बेहद खतरनाक हो चुका है तथा हल्दुचौड, मोटाहल्दू, बेरीपढ़ाव ,गौरापढ़ाव के समीप तो सड़क में काफी गहरे गड्ढे हो चुके है जिसके कारण आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं लेकिन इसके बावजूद शासन प्रशासन इस ध्यान नही दे रहा है।
इधर लालकुआ ट्रक एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि इस नेशनल हाईवे से प्रतिदिन हजारों की संख्या में छोट़े बड़े वाहन गुजरते हैं यह हाईवे प्रदेश को उत्तर प्रदेश,दिल्ली सहित अन्य राज्यों को जोड़ता हैं लेकिन इस हाईवे का निर्माण दो साल से बंद है जिसके चलते आये दिन दुर्घटनाएं होती है उन्होंने कहा कि इस बारे में वह कई बार उच्चअधिकारियों तक को शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है उन्होंने शासन प्रशासन से हाईवे का जल्द से जल्द निर्माण कार्य कराने कि मांग कि है।
इधर समाजसेवी कीर्ति पाठक ने शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्दी नेशनल हाईवे 109 का रूके निर्माण कार्य को चालु काराये जाए ताकि लोगों को आने जाने में परेशानी ना हो और लोग दुर्घटनाओं से बच सके उन्होंने कहा कि अगर शासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो जल्दी क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।