उत्तराखंड से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। गृह मंत्री अमित शाह को आठ अगस्त यानि कल रविवार को उत्तराखंड आना था। सूत्र बताते हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उत्तराखंड आने का कार्यक्रम रद्द हो गया है। ऐसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आइटीबीपी की पासिंग आउट परेड कार्यक्रम में शामिल होंगे।
आपको बता दें गृह मंत्री अमित शाह को ना केवल आइटीबीपी की पासिंग आउट परेड में शामिल होना था। बल्कि केन्द्रीय गृहमंत्री को उत्तरकाशी में भी भारत चीन सीमा मेें जाना था।
आपको बता दें कि सुब्ह 8:45 AM, अनमोल ग्राम स्वराज संस्थान द्वारा जन जागरण अभियान के अन्तर्गत प्रारम्भ की जा रही ‘जल- जीवन यात्रा’ का फ्लैग ऑफ, CM Residence
सुब्ह 9:45 AM, आई०टी०बी०पी० के 42 सहायक सेनानी (जी.डी.) एवं 11 सहायक सेनानी ( अभियन्ता ) की पासिंग आउट परेड समारोह में प्रतिभाग, ITBP Academy, Mussoorie
सांय 12:10 PM, ‘तीलू रौतेली पुरस्कार’ एवं ‘आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार’ हेतु चयनित राज्य की महिलाओं के सम्मान समारोह में प्रतिभाग, IRDT सभागार, सर्वे चौक, देहरादून का कार्यक्रम।