ख़बर उत्तराखंड

उत्तराखंड में अगर आप 18 साल हो गए पार तो वोटर बनने के लिए हो जाएं तैयार, देहरादून में लगाए जाएंगे शिविर

देहरादून। 18 साल पूरे कर चुके जो युवा अब तक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज नहीं करवा पाए हैं तो उन्हें एक और मौका मिलने जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार के निर्देश पर शहर के अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि तीन व चार को प्रेमनगर स्थित श्यामपुर, राजकीय इंटर कॉलेज मेहूंवाला माफी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजीवनगर, हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज लक्ष्मण चौक, जगदंबा प्रसाद नत्थूराम जूनियर हाईस्कूल पार्क रोड, राजकीय इंटर कॉलेज बालावाला, पांच व छह को राजकीय प्राथमिक विद्यालय कारगी ग्रांट, गढ़वाल जल संस्थान कार्यालय अजबपुर खुर्द, राजकीय इंटर कॉलेज खुड़बुड़ा, रोजमाउंट स्कूल पार्क रोड, स्काई गार्ड नत्थनपुर, छह को नगर पालिका सभागार मसूरी, छह व सात को कन्या गुरुकुल महाविद्यालय दिलाराम बाजार में शिविर लगाया जाएगा।

सात को सनातन धर्म स्कूल मसूरी, सात व आठ को राजकीय प्राथमिक विद्यालय दीपनगर, सेंट एग्नेश हाईस्कूल डोभालवाला, साधूराम इंटर कॉलेज कांवली, पंचायत घर नवादा, आठ को प्राइमरी स्कूल किताब घर मसूरी, नौ व दस को सनातन धर्म इंटर कॉलेज बन्नू, एसजीआरआर नेहरूग्राम, गुरु नानक इंटर कॉलेज चुक्खूवाला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांवली, केंद्रीय विद्यालय हाथी बड़कला सालावाला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रथम हर्रावाला, दस व 11 को राजकीय इंटर कॉलेज लक्खीबाग, श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय प्रीतम रोड, राजकीय प्राथमिक विद्यालय शास्त्रीनगर कांवली, 12 व 13 को सामुदायिक भवन पंचायत घर टाइटन रोड मोहब्बेवाला और 12से 14 तक पंचायत घर डांडा लखौंड में शिविर लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *