एक और जहां महिला को लक्ष्मी का रूप दिया जाता है तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे होते हैं जो महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। महिलाओं को ऐसे दरिंदो ने पैसे कमाने का जरिया बनाया हुआ है।
दरअसल यह खबर उत्तराखंड से सामने आ रही है, जहां राजधानी देहरादून जिले के सेलाकुई क्षेत्र में पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम ने अनैतिक देह व्यापार का खुलासा किया है। अनैतिक देह व्यापार के आरोप में पुलिस ने तीन महिलाओं और दो पुरुषों को गिफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सेलाकुई क्षेत्रांतर्गत चौहान वाली गली बांयाखाला में अवैध देह व्यापार किया जा रहा था। इस काम की सरगना पायल मित्तल व इस्तियाक उर्फ राज है। मुखबिर की सूचना पर टीम ने गुरुवार देर रात बांयाखाला में पायल मित्तल के मकान पर दबिश दी।
जहां पर दो अलग-अलग कमरों में तीन महिला व दो पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए। पूछताछ करने पर सरगना पायल मित्तल ने बताया गया कि उसने यह कुछ समय पहले मकान लिया था। महिला के पति की दो साल पहले मौत हो चुकी है।