भारत में हर किसी को 15 अगस्त का बेसब्री से इंतजार रहता है। यह दिन हर भारतीय के लिए बेहद खास है। इसी दिन 1947 में भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी। भारत की इस आजादी में कई वीरों का अहम योगदान रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरा देश जश्न में डूबा है।
वहीं स्वतंत्रता_दिवस_2021 के मौके पर मदरसा सय्यदना उबई इब्न ए काब राजि़ भटुवामऊ बेलहरा बाराबंकी में झंडा रोहण किया गया।
मदरसा मनीजर तनवीर खाँ हाफ़िज़ मोहम्मद अदीब और मदरसे के उस्ताद हाफिज कामिल हाफ़िज़ सलीमुद्दीन हसन और देगर मेहमान लोग मौजूद रहे।