ख़बर इंडिया

ख़ास: तीन IPS कपल दे रहे हैं नए कैडेट्स को ट्रेनिंग

इस बार शायद कुछ अलग देखने को मिल रहा है जी हां नए आईपीएस अधिकारियो को ट्रेनिंग दी जा रही है। हैदराबाद की सरदार पटेल ट्रेनिंग सेंटर में इस बार तीन आईपीएस शादी शुदा जोडे तैनात हैं और नए आईपीएस अधिकारियो को ट्रेनिंग दे रहे हैं. ये आईपीएस कपल AGMUT कैडर के एसपी कुरविला और मेघना यादव, कर्नाटक कैडर के अधिकारी रोहिणी कटोच सेपथ और राम निवास सेपट और केरल कैडर के एसए बेगन और एसएस बीनो हैं. खास बात ये है कि नए आईपीएस अधिकारियों को हर प्रकार से ट्रेंड कर रहे तीनो कपल पुलिस अधिकारी एसपी रैंक पर हैं.

हैदराबाद की सरदार पटेल ट्रेनिंग सेंटर में नए आईपीएस को जमकर ट्रेनिंग दे रहे ह2007 बैच केAGMUTकैडर के एसपी कुरविला और मेघना यादव कई अहम पदों पर तैनात रह चुके हैं. वे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कई जिम्मेदारियां निभा चुके हैं. ये आईपीएस कपल सितंबर 2019 में सरदार पटेल ट्रेनिंग सेंटर में नए आईपीएस अधिकारियों को ट्रेंड करन के लिए तैनात किए गए थे. तब से ये यहां ट्रेंनिग दे रहे है. खास बात ये है कि आईपीएस एसपी कुरविला और मेघना यादव दोनो ने ही एक साथ ट्रेनिंग की थी. फिलहाल कुरुविला जहां कैडेट्स की आउटडोर ट्रेनिंग देख रही हैं तो वहीं मेघना इनडोर ट्रेनिंग से नए आईपीएस अधिकारियों को मांझ रही हैं.
2008 बैच के ही केरल कैडर के एसए बेगन और एसएस बीनो 2018 से ही एकेडमी में है. इस शादीशुदा आईपीएस जोडी ने 12 फरवरी 2018 को यहा ज्वाइनिंग की थी. आईपीएस एसए बेगन असिस्टेंट डायरेक्टर इंडोर स्टडीज-II के डेजिग्नेशन पर है वहीं एसएस बीनो असिस्टेंट डायरेक्टर टैक्टिक्स हैं.
2008 बैच के कर्नाटक कैडर के अधिकारी रोहिणी कटोच सेपथ और राम निवास सेपट भी मई 2021 में एकेडमी पहुंचे हैं. तब से वे नए आईपीएस को अपने अनुभवों से जमकर ट्रेनिंग दे रहे हैं. रोहिणी कटोच सेपथ एडमिनिस्ट्रेशन में असिस्टेंट डायरेक्टर हैं वहीं राम निवास सेपट वर्क्स एंड एस्टेट्स में असिस्टेंट डायरेक्टर हैं. ये शादीशुदा आईपीएस जोड़ी भी नए आईपीएस अधिकारियों को खूब ट्रेंड कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *