दोपहिया वाहन स्वामियों में चेकिंग के नाम पर दहशत व्याप्त कर रहे हैं जगतपुर कोतवाल
उमेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट: जगतपुर (रायबरेली) – कोरोना नियमों का पाठ पढ़ाने वाले जगतपुर कोतवाल बगैर मास्क व हेलमेट में दोपहिया वाहनों का चालान करते है। जबकि स्वयं मास्क नहीं लगाते है। उनके लिए कोरोना नियमों का पालन करना जरूरी नहीं है।
जगतपुर क्षेत्र में आए दिन दोपहिया वाहनों की चेकिंग की जाती है। चेकिंग करने का कोई समय नहीं है। कभी दोपहर तो कभी शाम तो कभी रात 8:00 बजे वाहनों की चेकिंग की जाती है। जिसमें आरक्षियों द्वारा लोगों से अभद्रता पूर्ण व्यवहार करके उनके वाहन रोकाये जाते हैं। जबकि नियंमता आरक्षियों को चालान करने का कोई अधिकार शासन द्वारा नहीं दिया गया है।
इसके बावजूद महिला आरक्षी द्वारा लगातार चालान काटे जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बगैर मास्क के जगतपुर कोतवाल भरत उपाध्याय दो पहिया वाहन स्वामियों को कोरोना का पाठ पढ़ाते हैं। अनियमित दो पहिया वाहन चेकिंग को लेकर ग्रामीणों तथा व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।