SHO झिरौली व SOG की संयुक्त टीम ने 8.96 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपित को किया गिरफ्तार

थानाध्यक्ष झिरौली और SOG की संयुक्त टीम ने 8.96 ग्राम स्मैक के साथ किया एक अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट दीपक जोशी: पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर द्वारा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध समस्त थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त क्रम में क्षेत्राधिकारी कपकोट के पर्यवेक्षण में आज थानाध्यक्ष झिरौली सुरभि राणा व SOG की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत शांन्ति/कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर गजरौला ढाबे से लगभग 300 मीटर आगे हर्षित नेगी पुत्र बिशन सिंह नेगी निवासी- तहसील गेट के सामने थाना- कोतवाली बागेश्वर जनपद बागेश्वर, उम्र- 23 वर्ष से पूछताछ/चेक किये जाने पर अभियुक्त के कब्ज़े से 8.96 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
अभियुक्त को मौके पर स्मैक के साथ गिरफ्तार कर उक्त के विरूद्ध थाना झिरौली में 06/21 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसे पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। आपराधिक इतिहास- अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली बागेश्वर में पूर्व में भी एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत है।
इस दौरान पुलिस टीम में 1- थानाध्यक्ष सुरभि राणा थाना झिरौली।2- कानि0 विनोद जोशी 3- कानि0 भुवन पांडे, 4- कानि0 राजेंद्र सिंह 5- कानि0 इमरान खान, SOG बागेश्वर 6- कानि0 राजेंद्र कुमार, SOG बागेश्वर उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *