रिपोर्ट देवम मेहता: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में हुई डकैती की घटना का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अभुदय कृष्णराज एस ने बताया कि ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र 8 जुलाई को मोरा तारा ज्वेलर्स पर हुई डकैती के मामले में पुलिस प्रशासन के द्वारा टीमें गठित करते हुए STF व CIU के द्वारा घटनास्थल का सेल साइड डाटा संकलित किया गया। साथ ही 500 CCTV फुटेज चेक किए गए।
इसके अलावा 800 लोगों की CDR चेक की गई मामले की गंभीरता को देखते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तों के सुराग हाथ लगे, जिसके चलते तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। जिनमें सचिन उर्फ गुड्डू पुत्र संजय निवासी कल्लरहेड़ी थाना गंगोह जिला सहारनपुर, हिमांशु त्यागी पुत्र मामचंद त्यागी निवासी थल इनलतपुर थाना सियाना बुलंदशहर, हंसराज सैनी उर्फ टिंकू पुत्र निर्मल सैनी निवासी राजपुर छाजपुर गढ़ी मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ करने पर डकैती की घटना में सम्मिलित 5 अभियुक्तों के बारे में जानकारी मिली। जिनमें सतीश चौधरी पुत्र महेंद्र, अमित उर्फ राजू पुत्र तेजवीर सिंह ,संजय उर्फ राजू पुत्र तेजवीर सिंह, नितिन मलिक पुत्र सुरेंद्र सिंह, विकास उर्फ हिमांशु जो कि अभी फरार हैं। जिनकी धरपकड़ के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
फरार अभियुक्तों में से सतीश चौधरी पर पहले से 11 मुकदमे दर्ज हैं। बाकी अभियुक्तों की भी आपराधिक रिकार्डों को खंगाला जा रहा है। पकड़े गए अपराधियों के पास से दो तमंचे 315बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर ,11 छोटी व बड़ी सफेद धातु की मूर्तियां ₹2 लाख11हजार नगद के साथ एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बिना नंबर के साथ दो नंबर प्लेट बरामद की गई हैं।
उक्त घटना का मात्र 48 घंटे के भीतर जिला हरिद्वार पुलिस के द्वारा खुलासा करने पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के द्वारा पुलिस टीम को ₹20000 नगद इनाम व पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल द्वारा ₹5000 व पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के द्वारा 2500 रुपए इनाम देने की घोषणा की गई है।